गांव की आवाज न्यूज मावली। स्थानीय संघ द्वारा सौभाग्य मुनि के पुण्य स्मृति दिवस एवं वेणीचंद जी मा.सा. के अभिग्रह सपूर्ति दिवस के उपलक्ष्य में तेला तप एवं सामूहिक जाप महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
महासाध्वी श्री रमिला कुंवर जी, साध्वी श्री सुशीला कुंवर जी एवं साध्वी श्री समीक्षा श्री जी के सानिध्य में हुए इस महोत्सव में बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने भागीदारी निभाई।
मीडिया प्रभारी जयेश कुमठ एवं जयप्रकाश बोकड़िया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत तेला तपस्या के पारणे से हुई, जिसमें सैकड़ों तपस्वियों ने पारणा किया। बाहर से आए अनेक तपस्वियों का भी सम्मान किया गया। इसके बाद गुरु भक्तों एवं बोलिया लेने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत व बहुमान हुआ।

समारोह की अध्यक्षता दिनेशचंद्र कावड़िया ने की। तेला तप परितोषिक लाभार्थी मिठालाल सामोता, गणेशलाल मेहता, पारणा लाभार्थी मदनलाल सियाल, रतनलाल कोठारी, ध्वजारोहण लाभार्थी लक्ष्मीलाल, भोजन लाभार्थी पृथ्वीराज गड़ोलिया, स्वागताध्यक्ष रतनलाल कोठारी, पत्रिका लाभार्थी ललित सियाल सहित कई गणमान्यों का बहुमान किया गया।
महोत्सव में उपखंड अधिकारी रमेश जी सीरवी, कृष्णगोपाल पालीवाल (जैन कॉन्फ्रेंस कोषाध्यक्ष), पूर्व प्रधान सुशील ओस्तवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष निर्मल लोढ़ा, पावनधाम कोषाध्यक्ष पारसमल बाफना, मनोहरलाल कावड़िया, नगरपालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, समाजसेवी बाबूलाल उनिया, पूर्व न्यायधीश प्रकाश पगारिया सहित अनेक गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया।

200 जोड़ों के साथ सामूहिक जाप कार्यक्रम आयोजित हुआ। संचालन संपतलाल गूगलिया ने किया। संघ अध्यक्ष भंवरलाल दुग्गड़, मंत्री रमेश कोठारी, कोषाध्यक्ष कैलाश पगारिया सहित धर्मेश लोढ़ा, कमलेश सियाल, पारस गोखरु, अशोक पगारिया, चतर सिंह सिसोदिया, पारस राय सोनी, अशोक मेहता, प्रमोद सामोता, मीठालाल कोठारी, हीरालाल कोठारी, जयेश मारवाड़ी, लक्ष्मीलाल सरूपरिया, रौनक मेहता, रमेश बड़ालमिया, नवीन दुग्गड़, मोहित सियाल, विरेंद्र पगारिया, गौरव गोखरु, ध्रुव खटवड, उत्तम सियाल सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अम्बेश नवयुवक मंडल, चंदनबाला महिला मंडल, प्रेम बहुमंडल एवं कन्या मंडल ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। अंत में स्वामिवात्सल्य का आयोजन हुआ।

