मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड चौखले का प्रतिभा समारोह में 34 प्रतिभाओं के साथ 28 भामाशाओं का हुआ सम्मान

Lilesh Suyal
Lilesh Suyal  - Owner
5 Min Read

राज्यसभा सांसद गरासिया ने 2 कमरों व उप जिला प्रमुख ने डोम सहित इंटर लॉकिंग करवाने की घोषणा की
भोजनशाला, कार्यालय व पंडित कक्ष का हुआ उदघाटन
चौखला अध्यक्ष गणेशलाल घासा को समाज गौरव अलंकरण से किया विभूषित

उदयपुर। मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड चौखले का प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह 5 अक्टूबर 2025 रविवार को ग्राम पंचायत दरौली स्थित श्रीयादे देवी मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। महामंत्री डीसी प्रजापत बिठौली ने बताया कि सम्मान समारोह में कुल 34 प्रतिभाओं के साथ 28 भामाशाओं का हुआ सम्मान किया गया ओर मंदिर परिसर में भोजनशाला, कार्यालय व पंडित कक्ष का अथिति द्वारा उद्घाटन किया गया, इस समारोह के मुख्य अतिथि चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने यथासम्भव समाज के विकास में सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया। समारोह के उदघाटन कर्ता राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने दो कमरों का निर्माण करवाने की घोषणा की व विशिष्ठ अतिथि भाजपा देहात जिला अध्यक्ष एवं उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली ने डोम सहित इंटर लॉकिंग करवाने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मेवाड चौखले के अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत घासा ने की राज्यसभा सांसद के समुख 2 कमरों के लिए 10 लाख की मांग रखी जिसको सहर्ष स्वीकार करते हुए 10 लाख की घोषणा की साथ ही उप जिला प्रमुख पुष्कर जी तेली को डोम ओर इंटर लॉकिंग हेतु निवेदन किया उप प्रमुख जी ने तत्काल 10 लाख की घोषणा डोम ओर इंटर लॉकिंग हेतु की इस पर प्रजापति समाज में इन घोषणाओं को लेकर हर्ष व्याप्त हे और कार्यक्रम में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले कक्षा 10 वीं, 12 वीं व उच्च शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया और मंदिर परिसर में योगदान देने वाले भामाशाहों का स्वागत किया, सचिव प्रकाश प्रजापत ने बताया कि इस मौके पर 28 भामाशाओं का सम्मान किया।मदनलाल प्रजापत साकरोदा ने 2 कमरों का निर्माण में 5.70 लाख का योगदान ,कोषाध्यक्ष रामलाल प्रजापत दरौली ने जल मन्दिर में 93 हजार पांच सो रुपए की राशि का योगदान, नाथूलाल प्रजापत महाराज कि खेड़ी द्वारा 63 हजार पांच सौ रुपए का योगदान इन भामाशाओं की और से समय—समय पर समाज में होने वाले कार्यो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
इस कार्यक्रम में भोजन प्रसाद का सहयोग करने वाले भामाशाह भगवान प्रजापत साकरोदा, प्रतिभाओं के लिए प्रतीक चिन्ह व प्रशंसा पत्र प्रदान करने वाले प्रकाश प्रजापत भटेवर व टेंट सुविधा उपलब्ध करवाने वाले रविन्द्र जैन दरौली, प्रतिभाओं को गणेश मूर्ती और स्टेशनरी राजेंद्र प्रजापत मोलेला, फोटो ग्राफी व्यवस्था मनीष प्रजापत खेड़ी सभी भामाशाहों का अतिथियों की ओर से सम्मान किया गया। इस मौके पर बागथल निवासी शंकरलाल प्रजापत की ओर से प्रत्येक प्रतिभाओं को 500 रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
सहसचिव कालू प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा मेवाड़ चौखला अध्यक्ष गणेश लाल प्रजापत घासा को सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए समाज गौरव अलंकरण से सम्मानित किया ओर कार्यालय कक्ष, पंडित कक्ष, भोजनशाला का उद्घाटन किया

कार्यक्रम में प्रजापति समाज के पांचो चौखलों के पदाधिकारियों के साथ विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मोडी लाल सेंबारा, वागड़ मेवाड़ प्रजापति संस्थान के संभागीय अध्यक्ष डूंगरलाल प्रजापति , पूर्व देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, ओबीसी मोर्चा देहात जिला अध्यक्ष प्रेम लोहार, देहात जिला मंत्री जोधाराम देवासी, वागड़ मेवाड़ सभा अध्यक्ष नारायणलाल लखावली, कार्यकारी अध्यक्ष मांगीलाल इंटाली, गिर्वा द्वितीय अध्यक्ष भेरूलाल लकड़वास, वनावल चौखला अध्यक्ष लालजी बागोल ,पारी चौखला अध्यक्ष नारायणलाल पीपड़ , जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण ओडन, युवा जिला अध्यक्ष प्रभुलाल उमरडा, भायालाल सराय, सोहनलाल ,रूपलाल प्रजापत, गंगाराम, देवीलाल सराय, भेरूलाल नवानिया, भेरूलाल बागथल, शंकर लाल, मांगीलाल खेड़ी, भंवरलाल बिछड़ी, मांगीलाल सांगवा, उदयलाल, पन्ना लाल भटेवर, दीपलाल घासा, जगन्नाथ, मांगीलाल ,गोवर्धन शिशवी, गमेंरलाल, गोटूलाल, कोषाध्यक्ष रामलाल, दरौली, खेमराज सराय, भगवानलाल सराय ,हीरालाल मोडी, रमेश कुमार, सोहन लाल बिठौली, उमेश दरौली, पूरण इंटाली सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन चार्टर्ड अकाउंटेंट गणपतलाल बागथल ने किया।समारोह के अंत में अतिथियों व समाजजनों ने सामूहिक भोज में भाग लिया और समाज की एकता व प्रगति के संकल्प को दोहराया।

Share this Article
By Lilesh Suyal Owner
Follow:
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे। मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं: e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ। News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले। Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment