गांव की आवाज न्यूज मावली । ग्राम पंचायत पलाना खुर्द में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “पलाना खुर्द प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता” का आयोजन 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक किया जाएगा। आयोजनकर्ता मुकेश प्रजापत ने बताया कि यह प्रतियोगिता मातेश्वरी मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्थानीय पंचायत के लगभग 78 खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। खिलाड़ियों की प्रतिभा के अनुसार उनकी कैटेगरी बनाई गई और फिर गोटी डालकर 6 टीमों का गठन किया गया। प्रत्येक टीम में 13 खिलाड़ी शामिल हैं।टीमों को स्थानीय भामाशाहों द्वारा स्पॉन्सरशिप दी गई है। टीमें व उनके ऑनर इस प्रकार हैं —1️⃣ ब्लैक पेंथर्स – ऑनर: प्रवीण चौधरी2️⃣ नीतू सेल्स चैम्पियंस – ऑनर: लालू भाई प्रजापत3️⃣ मातेश्वरी सेल्स – ऑनर: तपेश मंडोवरा4️⃣ मातेश्वरी स्टार – ऑनर: गणेश डांगी5️⃣ साईं सुपर किंग्स – ऑनर: मनीष चौधरी6️⃣ विनायक क्लब – ऑनर: मुकेश प्रजापत एवं भगवान पूरी

प्रतियोगिता के विजेता को ₹31,000 नकद पुरस्कार और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को ₹21,000 नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।चार दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान भामाशाहों द्वारा खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है —पहला दिन: मदन डांगी, दूसरा दिन: प्रवीण चौधरी, तीसरा दिन: प्रकाश डांगी (उप सरपंच) एवं पुष्कर डांगी, चौथा दिन: लालू भाई प्रजापत

टूर्नामेंट का उद्घाटन विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जाएगा —👉 पुष्कर डांगी (विधायक, मावली)👉 उदयलाल डांगी (विधायक, वल्लभनगर)👉 प्रकाश प्रजापत (अध्यक्ष, मेवाड़ा प्रजापत समाज, उदयपुर)👉 गोपाल गुर्जर (अध्यक्ष, हिंदू भोज सेना, भीलवाड़ा)आयोजन समिति ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता को लेकर पूरे पंचायत क्षेत्र में उत्साह और उमंग का माहौल है। ग्रामवासी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।
