गांव की आवाज न्यूज़ मावली । पलाना कलां प्रीमियर लीग सीजन 2 का उद्घाटन शुक्रवार को एडिशनल एसपी अंजना सुखवाल द्वारा किया गया इससे पुर्व अंजना सुखवाल ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा मै आज जो कुछ भी हु इसी गांव की जडों से जुडकर यहा से सीखकर, यहा से पढकर मैं बन पाई हुं, खेल भावना से सभी जुड़े रहे हार जीत कोई मायने नहीं रखती अगर हार होती है तो अगला चरण जीत भी हमें प्राप्त होगी सकारात्मक दृष्टिकोण से खेल भावना से हमें जुड़े रहकर आगे बढ़ना है, इस दोरान टीमों के ओनर, खिलाडी एवं गांव के कई लोग उपस्थित थे,
उद्घाटन मैच तनु बाला टाइगर वर्सेस शिवाय कल्ब के बीच हुआ जिसमें तनु बाला टाइगर विजयी रही, दुसरा मैच डीएनटी वर्सेस चारभुजा सेक्युरेटी जिसमें चारभुजा विजयी रही, तीसरा मैच श्री जी मिनरल वर्सेस श्री जी विहार के बीच खेला गया जिसमें श्री जी विहार विजयी रही, अंतिम चोथा मैच श्री नाथ सिल्वर वर्सेस किंग्स इलेवन पलाना जिसमें श्री नाथ सिल्वर विजयी रही
आज के मैच
शनिवार को श्रीजी मिनरल वर्सेस कृष्णा कल्ब, शिवाय कल्ब वर्सेस श्री नाथ सिल्वर, श्री जी विहार वर्सेस किंग्स इलेवन पलाना ओर चारभुजा सेक्युरेटी वर्सेस सांवरिया सिल्वर के बीच खेला जाएगा

