गांव की आवाज मावली । पंचायत समिति मुख्यालय के निकट दूधतलाई में आयोजित जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें सीजन का भव्य समापन हुआ। 11 दिनों तक चले इस खेल महाकुंभ के रोमांचक फाइनल मुकाबले में ईगल फाइटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंडी रॉयल्स को 59 रनों से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
लोकेश व रवि की धमाकेदार पारियां
फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ईगल फाइटर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से लोकेश वैष्णव ने 43 गेंदों पर 63 रनों की आक्रामक पारी खेली, जबकि रवि सोनी ने 37 गेंदों पर 58 रन बनाकर स्कोर को मजबूती दी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखरी मंडी रॉयल्स
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंडी रॉयल्स की टीम ईगल फाइटर्स की सटीक और अनुशासित गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 17.1 ओवर में 127 रनों पर सिमट गई। मंडी रॉयल्स की ओर से रमेश पटेल ने 43 गेंदों पर 71 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
पुरस्कारों की हुई बौछार
समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया—
मैन ऑफ द मैच: लोकेश वैष्णव
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: रमेश पटेल
बेस्ट बैट्समैन: संजू जोशी
बेस्ट बॉलर: ओम प्रकाश वैष्णव
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर: युवराज पुरोहित
बेस्ट विकेटकीपर: राहुल सोनी
बेस्ट फील्डर: पीयूष पुरोहित
अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
समापन समारोह के मुख्य अतिथि मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी रहे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मावली प्रधान नरेंद्र चण्डालिया, लव कुमार पुरोहित, निरंजन चौधरी, प्रकाश डांगी, पप्पू डांगी, सुख लाल डांगी, सत्यनारायण टांक, रमेश डांगी, कन्हैयालाल टांक, छग्गा पटेल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया तथा प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले भामाशाहों का भी अभिनंदन किया। इस दौरान व्यवस्थापक तक्षित टांक, कोषाध्यक्ष कुंदन वैष्णव सहित आयोजन समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।
जीपीएल सीजन-7: ईगल फाइटर्स ने जीता खिताब, मंडी रॉयल्स को 59 रनों से हराया
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है।
मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे।
मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं:
e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ।
News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले।
Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment
Leave a comment
