वल्लभनगर विधायक डांगी ने मंदिर परिसर में दो कमरों के निर्माण की घोषणा वल्लभनगर प्रधान देवीलाल ने शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख 10 हजार रुपये की घोषणा5 अक्टूबर को मेवाड़ चोखला का प्रतिभा सम्मान समारोह
गांव की आवाज न्यूज उदयपुर। रविवार को श्री श्रीयादेवी माता मंदिर प्रांगण, दरौली में मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड़ चौखला की ओर से विशाल रक्तदान शिविर में 78 यूनिट रक्तदान मेवाड़ चोखला की मेजबानी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, उदय ओपन रोवर क्रू भुवाणा संस्थान के सहयोग से आयोजित हुआ।
मेवाड़ चोखला अध्यक्ष गणेश लाल प्रजापत (घासा) ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में रक्तवीरों ने भाग लिया और उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कार्यक्रम में विधायक उदयलाल डांगी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद सामर, शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, पूर्व देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नगारची, दीपक शर्मा, तुषार मेहता, धनराज अहीर, हीरालाल डांगी (दरौली), कैलाश डांगी (महाराज की खेड़ी), लक्ष्मीलाल डांगी, सुखलाल डांगी, युवा जिलाध्यक्ष प्रभुलाल प्रजापत सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंदिर विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान चोखला अध्यक्ष द्वारा विधायक से मंदिर परिसर में दो कमरों के निर्माण की मांग की गई, जिस पर विधायक ने तुरंत दो कमरों के निर्माण की घोषणा की। साथ ही शौचालय निर्माण की मांग पर वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नगारची ने ₹2,10,000 (दो लाख दस हजार रुपये) की लागत से शौचालय निर्माण की घोषणा की।

इस अवसर पर आगामी 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मेवाड़ चोखला प्रतिभा सम्मान समारोह की जानकारी भी दी गई तथा सभी जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया।
मेवाड़ चोखला महामंत्री डी.सी. प्रजापत (बिठोली) ने बताया कि शिविर में कुल 78 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें समाजजनों के साथ-साथ अन्य समाजों के लोगों ने भी भाग लिया। विशेष रूप से पांच से अधिक महिलाओं ने रक्तदान कर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।
रक्तदान शिविर में कार्यकारी अध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत (इंटाली), पूर्व अध्यक्ष देवलाल (सराय), दलाजी (इंटाली), वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमलाल माल (किटूस), सोहनलाल, धनराज (सराय), पन्नालाल (भटेवर), कोषाध्यक्ष रामलाल (दरौली), सचिव प्रकाश (भटेवर), सह सचिव कालू (सराय), कन्हैयालाल (साकरोदा), हीरालाल (मोड़ी), सह कोषाध्यक्ष भगवानलाल (साकरोदा), रामलाल (बागथल), ओंकारलाल (दरौली), मांगीलाल, चंपालाल (महाराज खेड़ी), गेहरीलाल (नवानिया), पूर्व सचिव खेमराज, भगवानलाल (सराय), लोगरलाल, गोटूलाल, भगवान, उमेश, पुष्कर (दरौली), सोहनलाल (बिठोली), पूनम (साकरोदा), गोवर्धन (शीशवी) सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।