गुजरात पुलिस से भाग रहे नशा तस्कर की संदिग्ध मौत

गांव की आवाज न्यूज़ नेटवर्कl गुजरात पुलिस से बचकर भाग रहे नशा तस्कर रब नवाज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गुजरात पुलिस की टीम उसका पीछा कर रही थी। इस दौरान उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया। नवाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जबकि उसके साथी आबिद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से बचने के लिए नवाज ने एक पिकअप ड्राइवर से लिफ्ट ली। वह बांसवाड़ा के रास्ते प्रतापगढ़ की ओर जा रहा था। रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। तस्कर की मौत के बाद पिकअप ड्राइवर सज्जनगढ़ थाने पहुंचा। पुलिस ने नवाज को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव ले गए।

जानकारी के अनुसार, रब नवाज पठान का मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा नेटवर्क था। उसका नेटवर्क राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश तक फैला था। कुछ समय पहले भोपाल में पकड़ी गई 1800 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स के मामले में भी उसका नाम सामने आया था। बुधवार को गुजरात पुलिस उसका पीछा कर रही थी। इसी दौरान उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ।

नवाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसने पिकअप ड्राइवर से लिफ्ट ली और बांसवाड़ा के रास्ते प्रतापगढ़ जा रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। तस्कर की मौत के बाद पिकअप ड्राइवर ने सज्जनगढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *