गुजरात पुलिस से भाग रहे नशा तस्कर की संदिग्ध मौत

Lilesh Suyal
Lilesh Suyal  - Owner
2 Min Read

गांव की आवाज न्यूज़ नेटवर्कl गुजरात पुलिस से बचकर भाग रहे नशा तस्कर रब नवाज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गुजरात पुलिस की टीम उसका पीछा कर रही थी। इस दौरान उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया। नवाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जबकि उसके साथी आबिद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से बचने के लिए नवाज ने एक पिकअप ड्राइवर से लिफ्ट ली। वह बांसवाड़ा के रास्ते प्रतापगढ़ की ओर जा रहा था। रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। तस्कर की मौत के बाद पिकअप ड्राइवर सज्जनगढ़ थाने पहुंचा। पुलिस ने नवाज को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव ले गए।

जानकारी के अनुसार, रब नवाज पठान का मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा नेटवर्क था। उसका नेटवर्क राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश तक फैला था। कुछ समय पहले भोपाल में पकड़ी गई 1800 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स के मामले में भी उसका नाम सामने आया था। बुधवार को गुजरात पुलिस उसका पीछा कर रही थी। इसी दौरान उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ।

नवाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसने पिकअप ड्राइवर से लिफ्ट ली और बांसवाड़ा के रास्ते प्रतापगढ़ जा रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। तस्कर की मौत के बाद पिकअप ड्राइवर ने सज्जनगढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी।

Share this Article
By Lilesh Suyal Owner
Follow:
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे। मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं: e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ। News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले। Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment