महाकुंभ में भीड़ का सैलाब, 12 किमी लंबा जाम

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज नेटवर्क प्रयागराज। महाकुंभ में सोमवार को भी जबरदस्त भीड़ उमड़ी। रात 8 बजे संगम से फाफामऊ तक 12 किमी लंबा जाम लग गया। महाकुंभ से 10-12 किमी के दायरे में पूरे शहर में यही हाल रहा। प्रयागराज के सभी 7 एंट्री पॉइंट जाम हो गए।

सोमवार दोपहर मेला परिसर में फिर आग लग गई। सेक्टर-8 में श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविर में आग लगी। दोनों शिविरों में दो-दो तंबू जल गए। दमकल कर्मियों ने आग पर जल्द काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रशांत सिंह राणा ने बताया, दोपहर करीब 3 बजे टेंट में आग लगने की सूचना मिली। टेंट खाली था, कोई जनहानि नहीं हुई।

भीड़ को देखते हुए दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई। मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री फिर से रोक दी गई। सभी तरह के पास रद्द कर दिए गए। प्रयागराज से गुजरने वाली 19 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया। सोमवार को 1.35 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 54.31 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।

Share this Article
Leave a comment