महाकुम्भ में 34 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई, 2750 केमरो से निगरानी

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

महाकुम्भ में आज में 21 दिनो मे करिब 34 करोड से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं वही बसंत पंचमी पर स्नान को देखते हुए 4 फरवरी तक प्रयागराज मेला क्षेत्र में वाहनों कि इंट्री फिलहाल बंद कर दी है साथ ही वीवीआईपी पास भी रद्द कर दिए है हेलिकॉप्टर सुरक्षा निगरानी कर रहे हैं साथ ही हर पहलु पर नजर रखने के लिए 2750 सीसीटीवी केमरो से निगरानी रखी जा रही है संगम में आने वाले श्रद्धालुओं को 4 फरवरी तक वाहन शहर से बाहर ही पार्क करने होंगे साथ ही छोटे वाहनों के लिए पार्किंग अलग बनाई गई है श्रद्धालु पार्किंग से शटल बस या पैदल घाटों तक पहुँच पाएंगे प्रयागराज के रेलवे सुविधाओं को लेकर अलग व्यवस्था कि है यानि “वन वे” एक तरफ से लोग आएंगे वही दुसरी तरफ से प्रस्थान करेंगे,

Share this Article
Leave a comment