मनीष दाधीच मावली । मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी ने आज उप जिला चिकित्सालय मावली का दौरा किया। आमजन और रोगियों से मिले ओर हॉस्पिटल व्यवस्था कि जानकारी ली साथ ही विधायक हॉस्पिटल के पूरे परिसर में भी घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर लालचंद चारण से बातचीत की। पानी के वाटर कूलर के पास गंदगी मिलने पर सफाई के निर्देश दिए। कहा, मरीजों और आमजन को स्वच्छ पानी मिलना चाहिए। रात में डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल में ही मौजूद रहें। मरीजों और उनके परिजनों को कोई परेशानी न हो। खराब मशीनों को तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मावली प्रधान नरेंद्र कुमार जैन, मावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोखरू, खेमली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणावत, मावली ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष मांगीलाल टेलर और उदयलाल गायरी मौजूद रहे।
मावली विधायक ने उप जिला चिकित्सालय का निरक्षण किया, सफाई के निर्देश दिए
