गांव की आवाज न्यूज राजसमंद। जिले में सफाई को लेकर कलेक्टर बालमुकुंद असावा लगातार नवाचार कर रहे हैं। अब उन्होंने हॉस्पिटलों में स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। 22 फरवरी को जिलेभर में ‘माय हॉस्पिटल, क्लीन हॉस्पिटल’ अभियान शुरू होगा।
इसके तहत सभी हॉस्पिटलों में प्रभावी सफाई अभियान चलेगा। नगर परिषद राजसमंद और नगर पालिका नाथद्वारा के आयुक्तों को कचरा पात्रों का प्रभावी वितरण करने और कचरा फैलाने वालों पर चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय ने बताया कि अब तक 650 डस्टबिन वितरित किए जा चुके हैं। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को और बेहतर बनाया गया है। सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और रखरखाव की कार्रवाई लगातार जारी है।
सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि ग्राम पंचायतों में लिगेसी वेस्ट हटाने का अभियान पूरा कर लिया गया है। सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कर संग्रहित किया गया है।