ग्रामीण महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज मावली। पंचायत समिति सभागार में राजीविका के तत्वावधान में गुरुवार को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित हुआ। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को वित्तीय जागरूकता और सशक्तिकरण प्रदान करना था।

शिविर में मावली ब्लॉक के एसबीआई बैंक ब्रांच हेड मैनेजर विक्रम सिंह, क्रिरिशिल फाउंडेशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिनेश, राजीविका के एरिया कोऑर्डिनेटर विकास शर्मा और चारों क्लस्टर के क्लस्टर स्टाफ मौजूद रहे। स्वयं सहायता समूह की करीब 125 महिलाएं भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। शिविर में महिलाओं को वित्तीय अनुशासन, डिजिटल लेनदेन, बचत, निवेश, बैंकिंग सेवाओं और ऋण प्रबंधन की जानकारी दी गई।आत्मनिर्भरता के महत्व पर भी चर्चा हुई। बीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी महिलाओं को दी गई। साथ ही साईबर सुरक्षा के बारे भी जानकरी दी तथा साईबर अपराध घटित होने पर 1930 पर रिपोर्ट करने कि बात कही

Share this Article
Leave a comment