गांव की आवाज न्यूज घासा | मावली उपखंड की मांगथला पंचायत के वरतलाई गांव में शनिवार शाम 4 बजे खेतों में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
आग की लपटें आधा किलोमीटर दूर से दिखीं। ग्रामीणों ने तुरंत सूचना दी और मौके पर पहुंचे। आग बीड़ों से होते हुए खेतों की ओर बढ़ रही थी। हवा तेज होने से आग तेजी से फैली। गांव में थ्री फेज बिजली सुबह आती है। सूचना देकर बिजली चालू करवाई गई। टैंकर और कुओं की मोटर से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई। कई ग्रामीण बाल्टियों में पानी लेकर पहुंचे।

हवा तेज होने से खेतों के किनारे सूखे पेड़-पौधे और कांटों की बाड़ में आग फैल गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया।
ग्रामीण मांगीलाल डांगी ने बताया कि खेतों के पास अज्ञात कारणों से आग लगी। पास में गेहूं की फसल खडी थी। ग्रामीणों की सूझबूझ से फसल जलने से बच गई। केवल खेतों के किनारे की बाड़ और सूखे पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए। गांव के लोगों ने आग बुझाने में पूरा सहयोग दिया।