धोली मंगरी पंचायत में फार्मर आईडी रजिस्ट्री से 381 किसान लाभान्वित

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज मावली | मावली उपखंड की ग्राम पंचायत धोली मंगरी में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना फार्मर आईडी रजिस्ट्री का शिविर आयोजित हुआ। इसमें पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों से किसानों ने भाग लिया और योजना का लाभ उठाया। सरपंच तेजपाल सालवी ने किसानों को फार्मर आईडी रजिस्ट्री योजना की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।

शिविर के दौरान किसानों ने फार्मर आईडी के लिए पंजीकरण कराया। चार दिन चले इस शिविर में कुल 381 किसान लाभान्वित हुए। इस दौरान आरआई गणेश लाल सुथार, पटवारी शिल्पा, ग्राम विकास अधिकारी वरदी चंद्र कुमावत, हितेश गवारिया, महेश आमेटा, तेजप्रकाश वैष्णव, विष्णु प्रकाश और भेरूलाल सुथार ने सहयोग दिया।

शिविर में उदयपुर सरस डेयरी के चेयरमैन डालचंद डांगी, सरपंच तेजपाल सालवी, हीरालाल डांगी, भेरू सिंह, गिरिराज सालवी, नारू लाल गमेती, मुकेश डांगी और भूरा लाल डांगी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Share this Article
Leave a comment