दशा माता का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज | घासा। तहसील मुख्यालय और आसपास के गांवों में सोमवार को दशा माता का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। सुबह शुभ मुहूर्त में महिलाएं सज-धजकर मंगल गीत गाती हुई पीपल के पेड़ की पूजा करने पहुंचीं। पीपल की विशेष पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। महिलाओं ने एक-दूसरे को कहानियां सुनाईं और नई वेल धारण की, जिससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहे। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।

रात को दशा माता थानक पर भजन संध्या और जागरण हुआ। खरवडो का गुड़ा, सरडिया, नूरडा, पीपरोली, काजिया, माणकावास, घासाखेड़ी, रख्यावल, मागंथला, विठोली सहित कई गांवों में महिलाओं ने व्रत रखकर पूजा-अर्चना की।

Share this Article
Leave a comment