अवैध खनन पर कार्रवाई, बजरी से भरा डंपर जब्त

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज घासा । घासा थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी से भरा डंपर जब्त किया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने सभी थानाधिकारियों को अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और सहायक पुलिस अधीक्षक मावली मनीष कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने कार्रवाई की।

पुलिस टीम ने डंपर को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया। बजरी के परिवहन से जुड़ी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने माइनिंग विभाग को भी सूचना दी। कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित के साथ सहायक उप निरीक्षक मनोहर सिंह, कॉस्टेबल महेंद्र सिंह और रामवतार मौजूद रहे।

Share this Article
Leave a comment