8 फीट लंबा धामण साँप निकला, मोहल्ले में मचा हड़कंप

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुंयल) l 23 मई 2025 मावली-उदयपुर रोड स्थित AU फाइनेंस की गली में शुक्रवार को लगभग 8 फीट लंबा धामण साँप निकलने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। इतने बड़े साँप को देखकर आसपास के लोग घबराकर मौके पर एकत्र हो गए। स्थानीय निवासी अक्षय गर्ग ने तुरंत सर्प मित्र कमलेश सुथार को सूचना दी। सूचना मिलते ही सुथार मौके पर पहुँचे और धामण प्रजाति के साँप को सुरक्षित रेस्क्यू कर पास के जंगल में छोड़ दिया। कमलेश सुथार ने बताया कि धामण एक निरविषैला (बीना जहर वाला) साँप है, जो इंसानों के लिए नुकसानदायक नहीं होता।

Share this Article
Leave a comment