गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल) 30 जून 2025 – मावली क्षेत्र कि ग्राम पंचायत थामला में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे दो शिक्षकों का विद्यालय परिवार की ओर से गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दाताराम सिसोदिया ने की, जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु, कैलाश चंद्र आमेटा, लक्ष्मी लाल व्यास व जसराज गुसर रहे।
सम्मानित शिक्षकों में सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाचार्य श्री भूपेंद्र कुमार आमेटा एवं शारीरिक शिक्षक श्री राजकुमार गुसर शामिल रहे, जिन्होंने शिक्षा विभाग में 33 वर्ष 6 महीने 19 दिन तक सेवाएं दी। उनकी सेवाओं के दौरान विद्यालय की कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम बीते छह वर्षों में शत-प्रतिशत रहा, जो उनके समर्पण और उत्कृष्ट शिक्षण कार्य का प्रमाण है।
विद्यालय परिवार ने दोनों शिक्षकों का मेवाड़ी परंपरा अनुसार अभिनंदन पत्र, मेवाड़ी पगड़ी, कुमकुम तिलक, श्रीफल, शॉल एवं ऊपरना ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य यशवंत रोशन, यादव अजय सोनवाल, अभिजीत सिंहगुण, अनिल जैन, देवेंद्र सिंह राव सहित कई शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने दोनों शिक्षकों के योगदान को प्रेरणास्रोत बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
