गांव की आवाज न्यूज मावली । पलाना कलां गांव में रविवार को मोहर्रम के अवसर पर इमाम हुसैन की शहादत की याद में ताजिया का जुलूस निकाला गया। अनुश मोहम्मद ने बताया की ताजिया जुलूस मुस्लिम समाज की ओर से परंपरागत तरीके से निकाला गया जो गांव की विभिन्न गलियों से होकर गुजरा। जुलूस के दौरान ताजिए को सजाकर पूरे सम्मान के साथ भ्रमण करवाया गया, जिसमें ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई। इस मौके पर गांव में शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहा। प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
पलाना कलां में इमाम हुसैन की याद में ताजिया जुलूस निकाला गया
