गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल) l 11 जुलाई 2025- क्षेत्र की ग्राम पंचायत फलीचडा विद्यालय परिसर से घर-आंगन तक गूंजा हरियाली का संदेश स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत विद्यालय परिवार, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं ने मिलकर विद्यालय परिसर, खेतों, घरों और आंगनों में सैकड़ों पौधे लगाए।
कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य राहुल नुवाल ने बताया कि पीईईओ के अधीनस्थ समस्त विद्यालयों में एक साथ वृक्षारोपण कार्य किया गया। इस अवसर पर प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ने पेड़-पौधों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने विद्यालय, खेत, घर या आंगन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी नियमित देखभाल कर उसे बड़ा करना चाहिए।
कार्यक्रम में लहरी लाल जाट ने “हरियालो राजस्थान” अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। वहीं, सुनील अटल ने वृक्षारोपण की ऑनलाइन रिपोर्टिंग व्यवस्था की जानकारी दी।

इस अवसर पर सुरेश कुमार देशबंधु, उदय लाल सालवी, फतेहलाल यादव, देवीलाल जाट, सुनीता मीणा, लीला खटीक, जोली चौधरी, महेश चंद्र लूनिया, प्रीति कौर, रक्षा काजल श्रीमाली, कालू सिंह राजपूत, राजेश सालवी, सुनील अटल सहित समस्त विद्यार्थी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी में जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना जागृत की।