गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल) l 18 जुलाई 2025-मावली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत घासा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को भामाशाह अशोक कुमार राठौड़ (निवासी उदयपुर) की ओर से ₹21,000 की दरी पट्टियों का सहयोग प्राप्त हुआ है। विद्यालय के पीईईओ तरन्नुम पठान ने बताया कि यह सहयोग स्कूली बच्चों को बैठने की सुविधा हेतु प्रदान किया गया है, जिससे उन्हें पढ़ाई के दौरान अधिक सहजता और सुविधा मिल सकेगी। विद्यालय परिवार ने भामाशाह राठौड़ का पगड़ी व उपरणा पहनाकर अभिनंदन किया और उनके इस योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि भामाशाह अशोक राठौड़ की पत्नी इसी विद्यालय में अध्यापिका हैं। इससे उनका विद्यालय से आत्मीय जुड़ाव साफ नजर आता है।। इस अवसर पर पीईईओ तरन्नुम पठान, डॉ. भगवान सिंह यादव, भजनलाल, रमेश कुमार, संजय दर्जी, सोनवीर सिंह, बहादुर सिंह सोलंकी, राजेश सुखवाल सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।