धूणीमाता मेले के लिए दुकानों का आवंटन शुरू, पहले दिन 150 दुकानें आवंटित

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज | मावली 19 जुलाई 2025- मावली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत धूणीमाता में हरियाली अमावस्या के अवसर पर आयोजित होने वाले वार्षिक मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शनिवार को मेले की तैयारियों के तहत प्रथम दिन 150 दुकानों का आवंटन किया गया।

ग्राम पंचायत प्रशासक नरेश मेघवाल ने बताया कि दुकानों का आवंटन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर मंगलवार तक जारी रहेगा। ग्राम विकास अधिकारी मलकेश मीना ने बताया कि मेले में पेयजल, विद्युत और साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं ग्राम पंचायत द्वारा सुनिश्चित की जा रही हैं।

मेले के ग्राउंड व आस-पास की सड़कों की सफाई का कार्य भी जारी है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। दुकान आवंटन की प्रक्रिया में शिक्षा विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के कर्मचारी – कांतिलाल करेला, ललित प्रजापत, मोहन बंजारा, मेघराज डांगी, गोवर्धनलाल डांगी, रघुनाथ सिंह और मुकेश डांगी सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।

Share this Article
Leave a comment