हरियालो राजस्थान अभियान के तहत रख्यावल में पौधारोपण, 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज मावली। (लिलेश सुयंल) – 27 जुलाई 2025 हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत मावली उपखंड की ग्राम पंचायत रख्यावल में रविवार को हरियाली तीज के अवसर पर भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत “एक पेड़ मां के नाम” संकल्प के साथ की गई। सरपंच कान सिंह राव ने बताया कि इस अभियान के तहत इस वर्ष 10,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें अब तक करीब 6,000 पौधे लगाए जा चुके हैं। रविवार को करीब 500 पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि, नायब तहसीलदार नंदलाल जोशी, सरपंच कान सिंह राव, आरआई गणेशलाल सुथार, पटवारी नरेंद्र मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता घमंडीलाल, पंकज नागदा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

सरपंच ने बताया कि ग्रामीणों का सहयोग और जागरूकता इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। पौधे रोपण के साथ उनकी सुरक्षा और सिंचाई की जिम्मेदारी भी ग्रामीणों ने स्वयं ली है।

Share this Article
Leave a comment