खाम की मादडी नोहरा में एक ही रात में पांच मकानों में चोरी

ganvkiaavaj@gmail.com
2 Min Read

उदयपुर निवासी परिवारों के सुने घरों को बनाया निशाना, CCTV में कैद हुए बदमाश

गांव की आवाज न्यूज मावलीl 27 जुलाई 2025- उदयपुर जिले के घासा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रख्यावल के राजस्व गांव खाम की मादडी नोहरा में शनिवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। एक ही रात में पाँच अलग-अलग मकानों में चोरों ने धावा बोला और लाखों रुपये के नकदी व जेवरात चुराकर फरार हो गए। वारदात की पूरी घटना एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात अज्ञात चोरों ने गांव के शंकर सिंह पुत्र प्रेम सिंह राव के मकान से आधा तोला सोने का मादंलिया और करीब 100 ग्राम चांदी के पायजेब की जोड़ी चुराई। इसी प्रकार महेंद्र सिंह पुत्र शंकर सिंह राव, ललित सिंह पुत्र भगवत सिंह राव, बहादुर सिंह पुत्र भान सिंह राव एवं विक्रम सिंह पुत्र प्रेम सिंह राव के मकानों में भी चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया है कि ये सभी मकान उस समय खाली थे क्योंकि उनके मालिक उदयपुर में निवासरत हैं। सीसीटीवी फुटेज में 4 से 5 संदिग्ध बदमाश रात में मकानों में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सरपंच कान सिंह राव और घासा थाने को जानकारी दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही ग्रामीणों द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

प्रशासक(सरपंच) कान सिंह राव का बयान: “बदमाशों ने सुनसान मकानों को निशाना बनाकर जेवरात और नकदी की चोरी की है। ग्रामीणों को लगभग 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस गश्त नहीं होने से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और शीघ्र चोरों को पकड़ा जाए।”

सीसीटीवी में केद चोर

Share this Article
Leave a comment