गांव की आवाज न्यूज मावली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भानसोल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र के लिए एक सराहनीय पहल देखने को मिली। गांव के दो भामाशाहों ने विद्यालय में दो नए कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा कर शिक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
विद्यालय के पीईईओ महेंद्र कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भानसोल निवासी विनोद वैष्णव पुत्र नारायण दास वैष्णव ने अपनी स्वर्गीय माता सुंदर देवी की स्मृति में एक कक्षा कक्ष निर्माण करवाने की घोषणा की है। वहीं, अंकित जाट पुत्र स्वर्गीय लेहरी लाल जाट ने भी अपने पिता की स्मृति में एक कक्षा कक्ष बनवाने की घोषणा की है।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान महेंद्र कुमार यादव, समस्त शिक्षकगण, ग्रामवासी, सरपंच, उपसरपंच, एसएमसी एवं एसडीएमसी के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने दोनों भामाशाहों का सम्मान कर उनके इस योगदान के लिए आभार प्रकट किया।
