गांव की आवाज न्यूज मावली I मावली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रख्यावल के राजस्व गांव विठोली स्थित तालाब पर शुक्रवार को भगवान इंद्रदेव की पूजा अर्चना कर जल पूजन किया गया। इस अवसर पर गांव के सरपंच कान सिंह राव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
तेज बारिश के चलते विठोली तालाब गुरुवार को ओवरफ्लो होकर 6 इंच की चादर चला रहा था। इसे ग्रामवासियों ने ईश्वर की कृपा मानते हुए परंपरागत तरीके से जल पूजन कार्यक्रम आयोजित किया।
पूजन कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान इंद्र की पूजा की गई और अच्छी वर्षा, फसल की भरपूर पैदावार एवं गांव में सुख-समृद्धि की कामना की गई। ग्रामीणों ने तालाब की परिक्रमा कर आस्था प्रकट की और इंद्रदेव का धन्यवाद किया।
गौरतलब है कि विठोली तालाब लंबे समय बाद इस प्रकार से लबालब भरकर ओवरफ्लो हुआ है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं व युवा भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
