गांव की आवाज न्यूज मावली I ग्राम पंचायत थामला में आज विधायक निधि एवं प्रधान मद से निर्मित सामुदायिक भवन सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मावली विधायक पुष्कर डागी एवं प्रधान नरेंद्र चडालिया के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर थामला स्कूल डोम, धोलादेवरा मंदिर, सराय किरो का खैड़ा, चामुंडा मंदिर छाया, काली मगरी, जोड़िया जी बावजी छाया, लौडावास मुख्य चबूतरा पर टिन शेड, हनुमान जी टिन शेड थामला, भील बस्ती टिन शेड थामला, सति माता सामुदायिक भवन, मामादेव सीसी रोड, गुलाब सिंह जी का खैड़ा, भेरूजी बावजी बड़ा सामुदायिक भवन, थामला से नया खेत डामरीकरण रोड सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में मावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र गोखरू, खेमली ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणावत, थामला सरपंच प्रतापसिंह, उपसरपंच दीपक सोनी, पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र सुथार, देवेंद्र जोशी, रोनक जैन, श्याम सिंह, शैतान सिंह, वार्ड पंच भगवानलाल भील, रमेश माली, देवीलाल बैरवा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में क्षेत्र में हो रहे सतत विकास कार्यों की सराहना की तथा विधायक पुष्कर डागी द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों की प्रशंसा की। ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन की सौगात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे गांव के सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उपयोगी बताया।

इस दौरान गोरधन भील, सुरज भील, प्रकाश भील, कुलदीप सिंह, धनराज मेघवाल, शांतिलाल खटीक, लालसिंह , भंवर सिंह , शैतान सिंह, घीसुलाल बैरवा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
