गांव की आवाज न्यूज मावली I ग्राम पलाना कलां के खाकल देव मंदिर परिसर में महादेव मित्र मंडल द्वारा गणपति उत्सव के अंतर्गत शुक्रवार रात्रि को विशेष जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ गणपति बप्पा को 56 भोग अर्पित किए।शाम के समय मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भक्ति संगीत की मधुर स्वर लहरियों से माहौल भक्तिमय हो गया कलाकार प्रवीण प्रजापत द्वारा प्रस्तुत भजनों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के रात्रि जागरण में श्रद्धालुओं को खीर का प्रसाद वितरित किया गया, जिसे भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक ग्रहण किया। आयोजन में गांव के अनेक महिला-पुरुष एवं युवा वर्ग की भागीदारी रही, जिससे वातावरण में विशेष ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला।

