सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित, 152 वोटों से मिली जीत

Lilesh Suyal
Lilesh Suyal  - Owner
1 Min Read

नई दिल्ली। एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। सोमवार को हुए चुनाव में उन्हें प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी INDIA गठबंधन के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। राधाकृष्णन ने 152 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।कांग्रेस ने पहले दावा किया था कि INDIA गठबंधन को 315 सांसदों का समर्थन मिलेगा, लेकिन नतीजों में उन्हें 15 वोट कम मिले। वहीं बीआरएस और बीजेडी ने चुनाव में भाग नहीं लिया। राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद हैं। लोकसभा में इकलौते सांसद वाले शिरोमणि अकाली दल ने भी पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मतदान से इनकार कर दिया।उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कराया गया। उन्होंने 21 जुलाई को खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी।”

Share this Article
By Lilesh Suyal Owner
Follow:
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे। मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं: e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ। News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले। Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment