गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा, भक्तों ने किया स्वागत

बेदला। श्री चतु: संप्रदाय 52 द्वारा पूरण वैराठी पीठ के श्री गंगादास जी की बड़ी शाला ग्वालियर के वर्तमान पीठाधीश्वर श्री 1008 रामसेवक दास महाराज का बेदला आगमन हुआ। जगह-जगह गाजे-बाजे, छत्र-छड़ी, पुष्प वर्षा और भजन-कीर्तन के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भक्तों ने पलक पांवड़े बिछाकर भावविभोर होकर स्वागत किया।

शोभायात्रा श्रीराम कॉलोनी प्रताप नगर से शुरू हुई। श्री सीताराम द्वारा मंदिर, बेदला पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। यात्रा के दौरान शोभागपुरा में समाज के वयोवृद्ध शालिगराम जी से मिले। उनके परिजनों को आशीर्वाद दिया।

सीताराम द्वारा, मोहल्ला औदिच्यवाड़ा, नीम का चौक और बेदला में गुरुदेव ने भक्तों को आशीर्वचन दिए। राम नाम की नाव बनाकर भवसागर पार करने का मार्ग बताया। भक्तों ने गुरुदेव से कंठी पहनने की इच्छा जताई। उन्होंने भक्तवत्सल भाव से सभी को कंठी प्रदान कर आध्यात्मिक कल्याण का द्वार खोला।

भक्तों ने ठाकुर जी की आरती, हरि भजन और कीर्तन किया। आनंदपूर्वक गुरुदेव का आशीर्वाद लिया। गुरुदेव ने आने वाली गुरुपूर्णिमा पर पीठ से विशेष अनुग्रह और आशीर्वाद पाने की भावना प्रकट की। पूर्ण वैराठी परिवार को गंगादास जी की बड़ी शाला, लक्ष्मीबाई कॉलोनी, ग्वालियर आने के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *