ग्वालियर के पीठाधीश्वर 3 मार्च को उदयपुर आएंगे

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज घासा | ग्वालियर के पीठाधीश्वर 1008 रामसेवक दास जी महाराज 3 मार्च को उदयपुर आएंगे। उनके स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वैष्णव समाज के भक्त नवीन वैष्णव ने बताया कि श्री चट्टू संप्रदाय 52 द्वारा पूर्ण मराठी पीठ श्री गंगादास जी की बड़ी सलाह के पीठाधीश्वर सोमवार सुबह 9 बजे उदयपुर के बेदला में पहुंचेंगे। वे दोपहर तक वहीं रहेंगे। इस दौरान भक्त गुरुदेव का भक्ति आशीर्वाद और सानिध्य प्राप्त कर सकेंगे।

Share this Article
Leave a comment