कुंभलगढ़। तेरापंथ सभा भवन रिछेड़ में अणुव्रत समिति का 77वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। समिति के अध्यक्ष राधेश्याम राणा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। पूर्व अध्यक्ष और उपनिदेशक डॉ. समंदर शर्मा मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक अणुव्रत गीत से हुई। अध्यक्ष राणा ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। उन्होंने वर्षभर की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष कमलेश टेलर ने आय-व्यय का विवरण रखा।
मुख्य अतिथि डॉ. समंदर शर्मा ने कहा कि अणुव्रत एक विश्वव्यापी संगठन है। इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना जरूरी है। बिना भेदभाव के बच्चों और आमजन में अणुव्रत की भावना जगानी होगी।
कार्यक्रम में बहादुरसिंह, सुरेश सिंघवी, शिवलाल सेन, सोहनलाल सेन, रमेश प्रजापत, अभिनंदन, विनय पालीवाल, रमेश सरगरा, भीमराज कोठारी, नरेंद्र और अमृत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन रामेश्याम राणा ने किया।