दुकान में आग, लाखों का सामान जलकर राख

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

उदयपुर। खेरवाडा के संगम कॉम्पलेक्स में तिरुपति बालाजी इंटरप्राइजेज की दुकान में देर रात आग लग गई। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई। लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने खेरवाड़ा थाना पुलिस और दुकान मालिक जयपाल लबाना को सूचना दी।

डूंगरपुर से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आइसफ्रिज, दरवाजे सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आग पास की दुकानों तक नहीं फैली, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।

खेरवाड़ा और आसपास के इलाकों में आग लगने पर 85 किलोमीटर दूर उदयपुर या 23 किलोमीटर दूर डूंगरपुर से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ती है। समय पर दमकल नहीं पहुंचने से बड़ा नुकसान हो जाता है। क्षेत्रवासी लंबे समय से खेरवाड़ा में फायर ब्रिगेड की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

Share this Article
Leave a comment