भारत ने सीरीज 4-1 से जीती, अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में 135 रन बनाए

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

भारत व इंग्लैंड का पांचवा टी-20 रविवार को मुम्बई वानखेडे स्टेडियम में हुआ इंग्लेंड ने टाॅस जितकर बाॅलिंग चुनी भारत के अभिषेक शर्मा ने 54 बाॅल में 135 रन बनाए, शिवम दुबे 30, तिलक वर्मा 24, संजू सैमसन 16, अक्षर पटेल ने 15 रन बनाए भारत का स्कोर 247 रन पर 9 विकेट पर था वही इंगलैंड 97 रन पर आॅल आउट हो गई भारत के बोलर मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए, वरूण चक्रर्वती ने 2, रवि बिश्नोई 1, शिवम दुबे 2, अभिषेक वर्मा ने 2 विकेट लिए भारत पांचवा टी-20 150 रनों से जीता, भारत 4-1 से सीरीज जीता।

Share this Article
Leave a comment