महिलाओं और बुजुर्गों से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

उदयपुर। डबोक थाना पुलिस ने महिलाओं और बुजुर्गों से गहने लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपियों ने लूट और नकबजनी की 17 वारदातें कबूल की हैं। इनमें तीन लूट की घटनाएं शामिल हैं। आरोपी खेतों और सुनसान जगहों पर बुजुर्गों और महिलाओं की रेकी करते थे। फिर चाकू दिखाकर वारदात को अंजाम देते थे।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी दीवार से कूदे, जिससे उनके पैर टूट गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल ले जाकर प्लास्टर चढ़वाया। पकड़े गए आरोपियों में प्रकाश पिता केसा मीणा और लख्मा उर्फ लक्ष्मण पिता पूनिया मीणा, दोनों निवासी सलूंबर हैं। प्रकाश के खिलाफ उदयपुर, सलूंबर और राजसमंद में लूट, नकबजनी, अपहरण, मारपीट, आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत पांच मामले पहले से दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि 6 फरवरी को डबोक निवासी मोहनी बाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे वह अपनी बेटी बदामी के साथ खेत से लौट रही थी। तभी दो बाइक सवार युवक आए और रास्ता पूछने लगे। इसी दौरान एक युवक बाइक से उतरा और महिला के कान से सोने के टॉप्स और लॉकेट खींच लिया। जिससे कान से खून निकल आया। महिला के चिल्लाने पर आरोपियों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

इसी तरह नांदवेल गांव में राधी बाई के साथ भी लूट की वारदात हुई। आरोपियों ने खेत से घर लौटते समय उसकी सोने की नथ लूट ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिरों और संदिग्धों से पूछताछ के बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *