मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड़ चौखले की मासिक बैठक, आयोजित, श्रीयादे मंदिर दरौली में 3 अप्रैल को ध्वजा और मेला

गांव की आवाज न्यूज़। मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड़ चौखले की मासिक बैठक 2 मार्च को दरोली मां श्रीयादे मंदिर परिसर में हुई। अध्यक्षता चोखला अध्यक्ष गणेश लाल प्रजापत घासा ने की। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में हर व्यक्ति की भूमिका अहम होती है। महामंत्री लक्ष्मी लाल प्रजापत सांगवा ने बताया कि 3 अप्रैल को मां श्रीयादे का पाटोत्सव और मेले का भव्य आयोजन होगा। मई में वार्षिक बैठक में रचनात्मक सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

संयुक्त महामंत्री डीसी प्रजापत विठोली ने बताया कि हाल ही में धर्मशाला निर्माण, टेलीफोन डायरेक्टरी प्रकाशन और मां श्रीयादे जन्मोत्सव के आय-व्यय का ब्यौरा समाज के समक्ष रखा गया, जिसे अनुमोदित किया गया। सचिव प्रकाश प्रजापत भटेवर ने बताया कि पाटोत्सव के दिन शेष रहे भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। सह सचिव कालू प्रजापत ने बताया कि मंदिर परिसर में बिजली व्यवस्था और मरम्मत का प्रस्ताव सर्व समिति से पारित हुआ।

कोषाध्यक्ष रामलाल दरौली ने बताया कि बैठक का स्नेहभोज सुरेशचंद्र और चांदमल घासा की ओर से था। मुख्य अतिथि पूर्व चोखला अध्यक्ष देवीलाल सराय और विशिष्ट अतिथि पूर्व चोखला अध्यक्ष रूपलाल प्रजापत साकरोदा थे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमलाल माल की टूस, उदयलाल खेड़ी दलाजी, मांगीलाल इन्टाली, मांगीलाल सांगवा, दीपचंद घासा, अंबालाल, भेरूलाल, शंकरलाल, सोहनलाल सराय, बाबूलाल इन्टाली, सोहनलाल विठोली, उदयलाल, पन्नालाल भटेवर, धनराज सराय, पूर्व सचिव खेमराज, भगवानलाल सराय, नाथूलाल, मांगीलाल खेड़ी, हीरालाल मोडी, कन्नाजी दरौली सहित सैकड़ों समाजजन मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *