वैष्णव को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज उदयपुर । 16 अगस्त 2025- सियाराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष भैंसड़ा खुर्द निवासी अरुण वैष्णव को सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय अखिल भारतीय सेवा संगठन द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें सामाजिक सेवा, जनहित के कार्यों तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु उनके निरंतर प्रयासों के लिए दिया गया।

अरुण वैष्णव ने लंबे समय से सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए जरूरतमंदों की सहायता, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में अहम कार्य किए हैं। उनके द्वारा संचालित सेवाओं का लाभ समाज के विभिन्न वर्गों को मिला है। उनके इस योगदान की सराहना स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की गई है।

सम्मान प्राप्ति पर संस्था के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वैष्णव ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा है और वे आगे भी समाजसेवा में समर्पित रहेंगे।

Share this Article
Leave a comment