गांव की आवाज न्यूज उदयपुर 12 अगस्त 2025- मेवलिया प्रजापति समाज, मेवाड़ चौखला की कुलदेवी श्रीयादे माता मंदिर, दरौली परिसर में 11 अगस्त 2025, सोमवार को कार्यालय कक्ष एवं भोजनशाला निर्माण का शिलान्यास विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ।
मेवाड़ चौखला अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत (घासा) ने बताया कि सराय की प्रथम मंजिल पर दो कमरों वाले कार्यालय कक्ष और पंडित निवास भवन तथा मंदिर के पीछे भोजनशाला का निर्माण प्रस्तावित है।
महामंत्री डीसी प्रजापत (बिठौली) ने जानकारी दी कि मेवाड़ चौखला की मेजबानी में 24 अगस्त 2025 (रविवार) को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समाजजनों से अधिक संख्या में भाग लेकर मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में सहयोग देने की अपील की।
शिलान्यास समारोह में कार्यकारी अध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत (इंटाली), वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयलाल (खेड़ी), प्रेमलाल (माल की टूस), दलाजी (इंटाली), पन्नालाल (भटेवर), गमेरलाल, कोषाध्यक्ष रामलाल (दरौली), धनराज (सराय), दीपलाल प्रजापत (घासा), नाथूलाल, चंपालाल (खेड़ी), रामलाल प्रजापत, भगवान प्रजापत, उमेश प्रजापत, गणेशलाल, दिनेश प्रजापत (दरौली) सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का विधिवत शिलान्यास महाराज गणपत चौबीसा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न किया गया।