गांव की आवाज न्यूज चितौड़गढ़ I राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था का अद्भुत नज़ारा एक बार फिर देखने को मिला है। मंदिर में खुले भंडार से अब तक कुल 13 करोड़ 50 लाख रुपये की नकद राशि गिनी जा चुकी है। सोमवार को हुई गिनती के दूसरे राउंड में 4.60 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जबकि पहले दिन यानी 22 अगस्त को ही 8.90 करोड़ रुपये गिने गए थे।”
22 अगस्त को खुला था भंडार
श्रावण मास की चतुर्दशी, 22 अगस्त को श्री सांवलिया जी का भंडार खोला गया था। भक्तों द्वारा चढ़ाए गए नकद दान की गिनती उसी दिन शुरू की गई थी। पहले ही दिन की गिनती में 8 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि सामने आई थी, जिसने मंदिर की लोकप्रियता और श्रद्धालुओं की भक्ति को दर्शाया।
शनिवार और रविवार को रुकी रही गिनती
शनिवार को अमावस्या और रविवार को बैंक अवकाश होने के कारण गिनती की प्रक्रिया दो दिनों के लिए स्थगित रही। हालांकि सोमवार को पुनः सुबह राजभोग आरती के बाद गिनती का कार्य विधिवत शुरू किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह प्रक्रिया पूरे दिन चली।
भंडार में अभी भी है काफी चढ़ावा
मंदिर प्रशासन के अनुसार, भंडार में अभी भी बड़ी मात्रा में नकद राशि और अन्य चढ़ावा मौजूद है। गिनती की प्रक्रिया अगले कुछ दिनों तक निरंतर जारी रहेगी। सभी कार्य सुव्यवस्थित और पारदर्शिता के साथ किए जा रहे हैं।
श्रद्धा का केंद्र है सांवलिया सेठ मंदिर
श्री सांवलिया सेठ मंदिर न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे देशभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। हर दिन यहां हजारों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं।
