
गांव की आवाज न्यूज, चित्तौड़गढ़ | 7 जुलाई 2025 – डूंगला निवासी मांगीलाल जारोली ने श्रद्धा और संकल्प की मिसाल पेश करते हुए सांवलिया सेठ मंदिर में अनोखी भेंट चढ़ाई। 67 साल पहले देखा गया सपना 2025 में पूरा होने पर उन्होंने ठाकुरजी को चांदी से बनी पेट्रोल पंप मशीन और छप्पन भोग अर्पित किए।
मांगीलाल जारोली ने 1958 में पेट्रोल पंप खोलने का सपना देखा था, जो हाल ही में बड़ी सादड़ी क्षेत्र में ‘श्री सांवलिया सेठ फिलिंग स्टेशन’ के रूप में साकार हुआ। इस अवसर पर उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचकर आभार व्यक्त किया।
जारोली ने बताया कि उनके बेटों कुशल कुमार और सुशील कुमार ने 2024 में पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया था, लेकिन कई अड़चनों के कारण अनुमति नहीं मिल रही थी। ऐसे में उन्होंने सांवलिया सेठ से मन्नत मांगी और वचन दिया कि यदि सपना साकार हुआ तो वे ठाकुरजी को छप्पन भोग और चांदी से बनी पेट्रोल पंप मशीन अर्पित करेंगे।
कुछ ही महीनों में कार्य पूर्ण होते ही जारोली परिवार ने भव्य आयोजन किया। आवरी माता रोड स्थित होटल से छप्पन भोग और चांदी की मशीन लेकर डीजे की धुन पर नाचते-गाते नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में पहुंचते ही श्रद्धालुओं के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
इसके पश्चात ठाकुरजी को 56 प्रकार के व्यंजन अर्पित किए गए और चांदी से बनी पेट्रोल पंप मशीन की सुंदर प्रतिकृति भेंट की गई। मंदिर के पुजारी ने जारोली परिवार को उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया। चांदी की मशीन का वजन तो नहीं बताया गया, लेकिन उसकी चमक और कलात्मकता हर किसी को आकर्षित कर रही थी।

