भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा किया

Lilesh Suyal
Lilesh Suyal  - Owner
1 Min Read

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। बाराबती स्टेडियम में रविवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। टीम 49.5 ओवर में 304 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

कप्तान रोहित शर्मा ने 32वां वनडे शतक लगाया। उन्होंने 119 रन बनाए। शुभमन गिल ने 60 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके। इंग्लैंड से जो रूट ने 69 और बेन डकेट ने 65 रन बनाए। जैमी ओवर्टन को 2 विकेट मिले। तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Share this Article
By Lilesh Suyal Owner
Follow:
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे। मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं: e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ। News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले। Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment