गांव की आवाज न्यूज राजसमंद। गजपुर के सरकारी स्कूल में शुक्रवार को छात्रों ने वेलेंटाइन डे को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपने माता-पिता को स्कूल बुलाकर फूलों की माला पहनाई। तिलक लगाकर आरती उतारी। इस दौरान स्कूल स्टाफ और पेरेंट्स मौजूद रहे।
श्री योग वेदांत सेवा समिति की प्रेरणा और शिक्षा निदेशालय बीकानेर के आदेश पर यह आयोजन हुआ। गजपुर के सेठ चंपा लाल सागरमल कोठारी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में स्टूडेंट्स ने माता-पिता का पूजन किया। इसके बाद आशीर्वाद लिया।
स्काउटर प्रेम राज मीणा ने पश्चिमी सभ्यता के अंधानुकरण पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वेलेंटाइन डे की जगह मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने से भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव बढ़ेगा। स्टूडेंट्स को रोज माता-पिता को प्रणाम करने और उनकी आज्ञा का पालन करने की सीख दी।
स्कूल प्रिंसिपल मोती लाल खटीक ने स्टूडेंट्स के माता-पिता को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नाना लाल, जितेंद्र, हरिराम, अशोक खारा, कृष्णा सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। स्काउटर मीणा ने सभी मेहमानों और योग वेदांत सेवा समिति का आभार जताया।