गांव की आवाज न्यूज उदयपुर। उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र के रीगणिया फला गांव में बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसा मंगलवार देर शाम हुआ। लोगर लाल पुत्र जेता रावत स्कूल से घर लौटा था। बैग रखकर खेलने निकला, लेकिन वापस नहीं आया। परिजनों ने तलाश शुरू की।
देर रात उसका शव भंवरलाल पुत्र कालू रावत के खेत में बने कुएं में मिला। कुएं में पानी भरा था। डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव बाहर निकाला। कुराबड़ सरकारी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।