गांव की आवाज न्यूज उदयपुर । उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता के 40वें जन्मदिन पर जनसेवा सद्भावना समिति पाली की ओर से बांगड़ हॉस्पिटल में सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें जिला कलेक्टर मेहता सहित 65 लोगों ने रक्तदान किया। महिलाओं और युवतियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ब्लड डोनेट करने वालों को जिला कलेक्टर मेहता ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला संयोजक सोहनलाल भाटी ने बताया कि यह शिविर पूर्व पाली जिला कलेक्टर और वर्तमान में उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता के जन्मदिन पर आयोजित किया गया। मेहता खुद भी पहुंचे और रक्तदान कर युवाओं का हौसला बढ़ाया।
इस दौरान जिला कलेक्टर एल एन मंत्री, डीएसओ पूजा सक्सेना, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, जनसेवा सद्भावना समिति के अध्यक्ष राजकुमार मेड़तिया, राजेंद्र सुराणा, बीजेपी जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी, रंगराज मेहता, मगराज संकलेचा, प्रवीण जांगिड़, दिलीप कुमावत, ईश्वर सिंह, सम्पतराज भंडारी, गोविंद मीणा, नूतन बाला कपिला, बांगड़ हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. हजारीमल चौधरी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मांगीलाल चौधरी, एडवोकेट विक्रम चांदनी और नारायण बालवंशी सहित कई लोग मौजूद रहे।
इससे पहले उदयपुर जिला कलेक्टर के पाली पहुंचने पर ब्लड बैंक के लोगों ने उनका माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।