दुकान में आग, लाखों का सामान जलकर राख

Lilesh Suyal
Lilesh Suyal  - Owner
1 Min Read

उदयपुर। खेरवाडा के संगम कॉम्पलेक्स में तिरुपति बालाजी इंटरप्राइजेज की दुकान में देर रात आग लग गई। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई। लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने खेरवाड़ा थाना पुलिस और दुकान मालिक जयपाल लबाना को सूचना दी।

डूंगरपुर से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आइसफ्रिज, दरवाजे सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आग पास की दुकानों तक नहीं फैली, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।

खेरवाड़ा और आसपास के इलाकों में आग लगने पर 85 किलोमीटर दूर उदयपुर या 23 किलोमीटर दूर डूंगरपुर से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ती है। समय पर दमकल नहीं पहुंचने से बड़ा नुकसान हो जाता है। क्षेत्रवासी लंबे समय से खेरवाड़ा में फायर ब्रिगेड की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

Share this Article
By Lilesh Suyal Owner
Follow:
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे। मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं: e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ। News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले। Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment