
रियो डी जनेरियो. रविवार को 17वें BRICS सम्मेलन में सदस्य देशों ने 31 पेज और 126 बिंदुओं वाला साझा घोषणा पत्र जारी किया। इसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई। साथ ही ईरान पर हुए इजराइली हमले की भी आलोचना की गई।
सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम हमला सिर्फ भारत पर नहीं, पूरी इंसानियत पर हमला है। आतंकवाद की निंदा सुविधा नहीं, सिद्धांत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब एक नई विश्व व्यवस्था की जरूरत है।
PM मोदी ने कहा कि 20वीं सदी में बनी वैश्विक संस्थाएं अब 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने में असमर्थ हैं। आज तकनीक हर हफ्ते बदल रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में संस्थाएं 80 साल से एक जैसी बनी हुई हैं। 20वीं सदी के टाइपराइटर से 21वीं सदी का सॉफ्टवेयर नहीं चल सकता।
इससे पहले 1 जुलाई को क्वाड देशों की विदेश मंत्रियों की बैठक में भी पहलगाम हमले की निंदा की गई थी। क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
