पहलगाम हमले की BRICS ने की निंदा, नई विश्व व्यवस्था की मांग

Lilesh Suyal
Lilesh Suyal  - Owner
1 Min Read

रियो डी जनेरियो. रविवार को 17वें BRICS सम्मेलन में सदस्य देशों ने 31 पेज और 126 बिंदुओं वाला साझा घोषणा पत्र जारी किया। इसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई। साथ ही ईरान पर हुए इजराइली हमले की भी आलोचना की गई।

सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम हमला सिर्फ भारत पर नहीं, पूरी इंसानियत पर हमला है। आतंकवाद की निंदा सुविधा नहीं, सिद्धांत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब एक नई विश्व व्यवस्था की जरूरत है।

PM मोदी ने कहा कि 20वीं सदी में बनी वैश्विक संस्थाएं अब 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने में असमर्थ हैं। आज तकनीक हर हफ्ते बदल रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में संस्थाएं 80 साल से एक जैसी बनी हुई हैं। 20वीं सदी के टाइपराइटर से 21वीं सदी का सॉफ्टवेयर नहीं चल सकता।

इससे पहले 1 जुलाई को क्वाड देशों की विदेश मंत्रियों की बैठक में भी पहलगाम हमले की निंदा की गई थी। क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।

Share this Article
By Lilesh Suyal Owner
Follow:
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे। मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं: e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ। News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले। Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment