उदयपुर। शहर में बुधवार का दिन सेवा और सामाजिक सरोकारों के नाम रहा। विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए समाजसेवा की मिसाल पेश की।तेरापंथ युवक परिषद का रक्तदान शिविरतेरापंथ युवक परिषद उदयपुर अध्यक्ष अशोक चोर्डिया ने बताया कि महाप्रज्ञ विहार से शिविर का शुभारंभ हुआ। इसके बाद शहरभर में 16 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिनमें राजस्थान विद्यापीठ, डबोक, पायरोटेक कलड़वास, फ्यूजन, आईटी पार्क मादड़ी, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस, सीए भवन सेक्टर-14, प्रताप गौरव केंद्र, जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल बेडवास, विद्या निकेतन सेक्टर-4, महाप्रज्ञ विहार भुवाणा, अणुव्रत चौक नाईयों की तलाई, महावीर स्वाध्याय भवन सुन्दरवास, उदयपुर मार्बल भवन सुखेर, फतहसागर फिश एक्वेरियम, महावीर साधना समिति अंबामाता व मालदास स्ट्रीट स्थित सामुदायिक भवन शामिल रहे।शिविर प्रभारी नीरज सामर ने बताया कि रक्तदान में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष कमल नाहटा, परिषद अध्यक्ष अशोक चोर्डिया, मंत्री विनीत फुलफगर, नोर्थ जोन कोऑर्डिनेटर संदीप हिंगड़, मेवाड़ कोच अभिषेक पोखरना, राजीव सुराणा, अभातेयुप सदस्य अजित छाजेड़ व मेवाड़ संयोजक भूपेश खमेसरा मौजूद रहे।भाजपा सरदार पटेल मंडल का आयोजनभाजपा सरदार पटेल मंडल की ओर से वार्ड 20 स्थित बालाजी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन के अवसर पर केक काटा। वहीं सेक्टर 14 स्थित सीए भवन में रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ, जिसमें शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ सहित कई नेता शामिल हुए। कार्यक्रम संयोजक विजय प्रजापत ने बताया कि इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, गिर्वा के पूर्व प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, मंडल अध्यक्ष डॉ. अमृत मेनारिया, जिला महामंत्री देवीलाल सालवी, सनी पोखरना और पूर्व जिला मंत्री दीपक बोल्या भी उपस्थित रहे।70 दिव्यांगजन को मोटराईज्ड ट्राईसाइकिलराजस्थान विद्यापीठ के श्रमजीवी महाविद्यालय प्रांगण में दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मन्नालाल रावत, ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत और कार्यकारी निदेशक अली शाह रहे।सीएसआर के तहत पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से 42 लाख रुपये की लागत से बनी 70 ट्राईसाइकिलें वितरित की गईं। संस्था अब तक 90 लाख रुपये के उपकरण बांट चुकी है। बैटरी से चलने वाली इन साइकिलों में किसी प्रकार का अतिरिक्त खर्च नहीं आएगा।
उदयपुर में तेरापंथ युवक परिषद के रक्तदान शिविर, भाजपा सरदार पटेल मंडल का आयोजन एवं 70 दिव्यांगजन को मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल वितरण
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है।
मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे।
मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं:
e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ।
News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले।
Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment
Leave a comment
