
राजकीय विद्यालय लखमीपुरा में वाकपीठ ब्लॉक डूंगला का समापन
गांव की आवाज चितौड़गढ़ l मगलवाड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लखमीपुरा में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संस्था प्रधान संत्रात वाकपीठ ब्लॉक डूंगला का समापन हुआ। सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भेरूलाल गाडरी ने की। विशिष्ट अतिथि ललित कुमार जारोली, दिनेश शर्मा, भेरूलाल शर्मा, किशनलाल अहीर,…