नाथद्वारा पहुंचे अरुणाचल के गृह मंत्री, श्रीनाथजी के किए दर्शन

ganvkiaavaj@gmail.com
2 Min Read

गांव की आवाज न्यूज नाथद्वारा। अरुणाचल प्रदेश के गृह मंत्री मामा नातुंग बुधवार सुबह नाथद्वारा पहुंचे। श्रीनाथजी प्रभु के ग्वाल झांकी दर्शन किए। मंदिर परंपरा अनुसार सुधाकर शास्त्री ने उपरना ओढ़ाकर और श्रीजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया।

उन्होंने मेवाड़ वासियों को अरुणाचल प्रदेश आने का न्योता दिया। अखिल भारतीय राज्य मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने उदयपुर पहुंचे गृह मंत्री ने जल विजन 2047 पर चर्चा की। कहा, यह भारत को 2047 तक जल-सुरक्षित और विकसित बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पूरा करने में मदद करेगा। इसका उद्देश्य सभी नागरिकों को सुरक्षित और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना है।

सम्मेलन में जल प्रशासन को मजबूत करने, जल भंडारण और आपूर्ति बढ़ाने, सिंचाई और अन्य उपयोगों पर ध्यान देने और एकीकृत नदी व तटीय प्रबंधन पर चर्चा हुई। नातुंग ने भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणि विवाह का जिक्र करते हुए कहा, श्रीकृष्ण का विवाह अरुणाचल प्रदेश के भीष्मक नगर की राजकुमारी रुक्मणि से हुआ था। इसलिए कृष्ण नगरी नाथद्वारा, मेवाड़ और द्वारिका के वासियों से अपील करूंगा कि एक बार भीष्मक नगर जरूर आएं।

नाथद्वारा पहुंचने पर सीआई मोहनसिंह, शिला चौधरी और तहसीलदार भानुप्रताप सिंह ने उनकी अगवानी की। दर्शन के बाद नातुंग विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम देखने पहुंचे। इसके बाद एकलिंगजी के दर्शन के लिए रवाना हुए।

Share this Article
Leave a comment