गांव की आवाज न्यूज उदयपुर | उदयपुर पुलिस की डीएसटी और हिरणमगरी थाना पुलिस ने एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे। ये लोग दाढ़ी बनाने वाली ब्लेड से जेब काटकर लोगों के पैसे चुरा लेते थे। पुलिस ने इनके पास से 2.80 लाख रुपए बरामद किए हैं। यह गिरोह उदयपुर, जोधपुर, पाली और चित्तौड़गढ़ में भीड़भाड़ वाली जगहों पर वारदात करता था।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि परशुराम चौराहे के पास एक सुनसान जगह पर दो पुरुष और तीन महिलाएं टैंपो की आड़ में अपराध की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो ये सभी टैंपो के पास छिपे बैठे थे। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम लक्ष्मण, राजू, सीता, गंगा और मणी बताए। सभी खेरवाड़ा के रहने वाले हैं।
तलाशी में लक्ष्मण की जेब से एक ब्लेड और 1 लाख रुपए नकद मिले। राजू के पास से एक धारदार ब्लेड और 1 लाख रुपए बरामद हुए। महिला सीता के पास से एक ब्लेड और 30 हजार रुपए, गंगा के पास से एक ब्लेड और 30 हजार रुपए तथा मणी के पास से एक ब्लेड और 20 हजार रुपए मिले।
गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वे संगठित होकर टैंपो, बस और रेलवे स्टेशन पर रैकी करते थे। मौका मिलते ही ब्लेड से जेब काटकर पैसे निकाल लेते थे। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया टैंपो भी जब्त कर लिया है।
एसपी गोयल ने बताया कि यह गिरोह मेलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और त्योहारों के दौरान भीड़ में सक्रिय रहता था। पुलिस टीम में डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू, विक्रम सिंह, हितेंद्र सिंह, करतार सिंह, गणेश सिंह, जगदीश, भंवर विश्नोई, कमलेश कुमार, मुकेश कुमार, सुमित, सुमेर, चंद्रकुमार, शक्ति सिंह, जितेंद्र कुमार और कृष्ण कुमार शामिल थे। हिरणमगरी थाना पुलिस से सीआई भरत योगी, करनाराम, वसनाराम, दिनेश कुमार, धर्मेश कुमार, संजू, रामवतार, विकास कुमार और साइबर सेल से लोकेश कुमार रायकवाल टीम का हिस्सा थे।